अपराधबांका

BANKA : साइबर अपराधियों का दुस्साहस, बांका डीएम के नाम से ईमेल आईडी बनाकर कई अफसरों से की पैसे की मांग

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : मामला बेहद गंभीर है। यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ऐसा किसने किया और कहां से किया। पुलिस इस अत्यंत गंभीर मामले में संलिप्त साइबर अपराधियों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गई है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता स्वयं इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

प्रतीकात्मक चित्र

जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने बांका के डीएम सुहर्ष भगत के नाम से इमेल आईडी बनाकर इस जिले के कई पदाधिकारियों से पैसे की मांग की। इस मामले की जानकारी जब डीएम श्री भगत के संज्ञान में पहुंची, तो उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए इसकी सूचना एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को दी। एसपी श्री गुप्ता स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं।

बांका के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर जिले के कुछ पदाधिकारियों को ईमेल किया गया था। इस मामले की पुलिस सघनता से जांच कर रही है। साइबर अपराध के इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाएगी। इसलिए इसकी जांच में कहीं कोई कोताही नहीं की जा रही है। इस साइबर अपराध को अंजाम देने वाला जो कोई भी हो, उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ■अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका

इधर, बांका जिला प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के नाम से ईमेल आईडी बनाकर प्रशासन के ज्यादातर पदाधिकारियों को मेल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पहला मेल भेजे जाने में साइबर अपराधियों ने काफी सतर्कता बरती थी। उसने पहले अपना परिचय दिया और संबंधित पदाधिकारी का भी हाल समाचार पूछा।

ऐसे मेल का जवाब संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिए जाने के बाद फिर दूसरा मेल आया, जिनमें सामान्य शिष्टाचारगत एवं औपचारिक शब्दों के प्रयोग किए गए थे। कहा गया- आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। मुझे जरूरत है और आप मेरे लिए कुछ अमेजॉन गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन आर्डर करें। मुझे बताएं कि क्या इसे अभी प्राप्त करना संभव है। मैं बता सकता हूं कि मुझे कितनी राशि की आवश्यकता है।

इस मामले की जानकारी किसी पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को दी। मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत थाना में दर्ज करा कर एसपी से जांच करने को कहा। एसपी के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की सघनता से जांच की जा रही है। दोषी साइबर अपराधियों को किसी भी हाल में ढूंढ निकालकर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

One Comment

  1. Sir,Aisa Wala Call Mere Ko Bhi Aya Tha Sir Jo Bol Raha tha ki Aap 15000 Ka Amazon Shoping Kijye Aur ak Email Kiya Bola Is Link Par Pay Kijye Aapka gift Mil Jayega To Mai Call Cut Kar Ke Amazon Custmer care Ko Call Kiya,Wo Bola Sir Amazon Me To Abhi Koi Ofer Nahi Chal Raha Aap Satark Rahe Koi Froud Hai To Jake Kuchh Samajh Me Aaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button