BANKA : सीएसपी संचालक ने गले में फंदा डालकर दे दी जान, हतप्रभ हैं परिजन व पड़ोस के लोग

बांका लाइव न्यूज़ : एक युवा सीएसपी संचालक ने गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी है। घटना से न सिर्फ उक्त सीएसपी संचालक के परिजन, बल्कि पड़ोस के लोग भी हतप्रभ हैं। घटना के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमीचक गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत कुमार अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा में भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत सीएसपी का संचालन करत था। वह सुरेश साह का पुत्र था। पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम वह बस स्टैंड से बाइक पर अपनी मां को लेकर घर आया था। गुरुवार की सुबह काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला। घर के लोगों ने जब कमरा खोला तो वहां उसके गले में फंदा लगा था।

घर के लोगों में इस दृश्य को देखते ही कोहराम मच गया। पास पड़ोस के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। अजीत कुमार को फंदे से नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच बताया गया है कि सीएसपी संचालक अजीत कुमार पिछले कुछ समय से तनाव में था और वह मानसिक रूप से संत्रस्त था। लेकिन उसकी इस स्थिति के पीछे क्या कारण रहे थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस बिंदु पर कुछ कहा जा सकता है।

Exit mobile version