BANKA : अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत

बांका : बांका जिला अंतर्गत हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें से एक हादसा शंभूगंज थाना क्षेत्र में हुआ तो दूसरी घटना चांदन थाना क्षेत्र की है। दोनों दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंभूगंज- असरगंज मार्ग पर गंगटी नदी के नवनिर्मित पुल के पास बाइक सवार एक दंपति को एक तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक चला रहा पति एवं साथ बैठी पत्नी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत नगरडीह गांव निवासी पंचानंद पंजियारा अपने पिता के श्राद्ध कर्म की समाप्ति के बाद पत्नी उमा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे। उन्हें शांति पूजा के लिए गंगाजल भी लाना था जिसे लेकर वहां से वापसी के दौरान गंगटी नदी के समीप यह हादसा हो गया।

एक अन्य हादसा चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर- कटोरिया मुख्य मार्ग पर दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप हुआ जहां एक वाहन से कुचलकर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव निवासी नुनेश्वर तुरी के रूप में की गई। नुनेश्वर तुरी सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया जिससे यह हादसा हुआ।

Exit mobile version