Banka : अवैध बालू डंपिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 पर कार्रवाई

BANKA : बांका जिले में अवैध बालू डंपिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में 55 लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफ आई आर की तैयारी की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के अनेक स्थानों पर छापामारी कर अवैध बालू डंपिंग के कारोबार का उद्भेदन करते हुए बालू जप्त किया।

यह कार्रवाई एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर की जा रही है। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन नदी के किनारे कई गांव में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने अवैध बालू डंपिंग का पता लगाया। पुलिस ने बालू को जप्त कर लिया। जिन गांवों में यह कार्रवाई की गई, उनमें भदररार, भतकुंडी, गोलाहु आदि गांव शामिल हैं।

थानाध्यक्ष के मुताबिक कार्रवाई लगातार जारी है। 55 आरोपियों को इस मामले में चिन्हित किया गया है जिनके विरुद्ध एफ आई आर की तैयारी की जा रही है। इधर एसपी गुप्ता ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि जिले में अवैध बालू कारोबार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस धंधे में शामिल लोगों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस की ताजा कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है।

Exit mobile version