बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिला अंतर्गत बौंसी पुलिस के समक्ष अपराध के दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रुपए चुराने के के दो अलग अलग तरीके इस्तेमाल कर करीब 2 लाख 45 हजार रुपए उड़ा लिए गए। पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही है। हालांकि एक मामले में कथित पीड़ित ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जम्मू कश्मीर में तैनात एक सैनिक पैर गांव निवासी नीरज कुमार सिंह ने बौंसी थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि उनकी मां के एटीएम को उनके ही एक परिचित ने गायब कर बौंसी के विभिन्न एटीएम से करीब 2 लाख रुपए की नाजायज निकासी कर ली है। इसकी जानकारी उन्हें बैंक के स्टेटमेंट से मिली। पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन के बाद ही इस पर कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
उधर, बौंसी के कस्बा मंदार निवासी वार्ड सदस्य सिलधर मंडल ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि किसी ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 45 हजार रुपए निकाल लिए।
उन्होंने कहा कि वह बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रहे थे। कुल 45 हजार रुपए थे जो उन्होंने बाइक की डिक्की में रखे थे। वह बिजली ऑफिस में विपत्र जमा करने गए जहां से वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि रुपए गायब हैं। इस मामले में भी पुलिस ने छानबीन आरंभ करने की बात कही है। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।