बांका : एक्साइज डिपार्टमेंट की छापामारी में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। तस्कर विदेशी शराब की यह खेप झारखंड से लेकर आ रहे थे जिन्हें सोमवार की देर रात भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर ढाकामोड़- बाराहाट के बीच निर्माणाधीन पुल पर जप्त कर लिया गया। शराब की यह खेप स्कॉर्पियो पर थी जिसे भागलपुर की ओर ले जाया जा रहा था।
एक्साइज डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि झारखंड से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप हंसडीहा- बौंसी के रास्ते भागलपुर ले जाई जा रही है। एक्साइज डिपार्टमेंट के बांका अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा एवं उत्पाद आरक्षी सुधीर कुमार के साथ सैप जवानों के एक दस्ते ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए बौंसी में घास लगाया।
बताया गया कि गुप्त सूचना के अनुरूप झारखंड से स्कॉर्पियो पर शराब की यह खेप लेकर पहुंचे तस्करों को एक्साइज विभाग के दस्ते ने बौंसी में ही रोकना चाहा। लेकिन तस्कर स्कॉर्पियो लेकर तेजी से भागलपुर की ओर भाग निकले। एक्साइज विभाग के दस्ते ने भी उनका पीछा किया। ढाकामोड़ से ठीक पहले निर्माणाधीन पुल के समीप स्पीड कम हो जाने की वजह से शराब तस्कर अपना स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर भाग निकले।
छापामार दस्ते ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 225 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को विभाग ने जप्त कर लिया है। शराब को झारखंड से लेकर आ रही स्कार्पियो को भी उत्पाद विभाग ने जप्त किया है। उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्कॉर्पियो के मालिक की पहचान की जा रही है। उसके विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।