BANKA : जिले के वंचित क्षेत्रों में एकल विद्यालय खोलेगा वनवासी कल्याण आश्रम

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के वंचित आदिवासी क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम एकल विद्यालय खोलेगा। यह निर्णय रविवार को वनवासी कल्याण आश्रम की बांका जिला इकाई की जिला मुख्यालय स्थित शंभू इंदु गेस्ट हाउस आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आश्रम के जिलाध्यक्ष अधिकलाल मरांडी ने की।

बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम की बांका जिला इकाई के मंत्री राजाराम अग्रवाल एवं प्रांतीय कमेटी सदस्य मुकुल सिंह के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से आए मनोरंजन प्रसाद, बांका नगर के अनिल कुमार शरण, गणेश किस्कू, सुबोध कुमार हांसदा, सीताराम हांसदा, शिवलाल सोरेन आदि प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि जिले में आदिवासियों के उन वंचित क्षेत्रों में एकल विद्यालय खोले जाएं जहां अब तक ऐसे विद्यालय नहीं खोले जा सके हैं। कहा गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फिलहाल 44 एकल विद्यालय कार्यरत हैं। ये सभी विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में वंचित समाज के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।

बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन विस्तार का भी निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान कहा गया कि शीघ्र ही बांका नगर वनवासी कल्याण आश्रम की इकाई गठित की जाएगी। इसके अलावा जिले भर में ग्राम समितियों का भी गठन किया जाएगा। साथ ही जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण हेतु आदिवासी समाज के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर आगामी 15 नवंबर को धूमधाम से बिरसा मुंडा जयंती मनाने का भी निर्णय लिया गया।

Exit mobile version