BANKA : जेल भेजे गए पुलिस पर कड़ाही में खौलता हुआ तेल फेंकने के आरोपी पिता-पुत्र

बांका लाइव न्यूज़ : पुलिस दस्ते पर कड़ाही में खौलते हुए तेल को फेंकने के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है। इससे पहले गिरफ्तार पिता पुत्र से थाना में सघन पूछताछ की गई। उन्होंने 2 दिन पूर्व पुलिस दस्ते पर उस वक्त कड़ाही में खौलते हुए तेल को फेंक दिया था जब लॉकडाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए चलाई जा रही उनकी दुकान को बंद कराने पुलिस का दस्ता वहां पहुंचा था।

यह मामला बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार का है। 2 दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली कि श्याम बाजार हाट के समीप नाश्ते की एक दुकान लॉक डाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए बेखटके चलाई जा रही है। पुलिस की टीम उक्त दुकान को बंद कराने जब वहां पहुंची तो दुकानदार बकायदा दुकान खोल कर उसे चला रहा था। मना करने पर दुकान मालिक ने पकौड़ी तलने के लिए कड़ाही में गर्म किये जा रहे तेल को पुलिस दस्ते पर छिड़कना शुरू कर दिया।

इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे जिन का इलाज बौंसी रेफरल अस्पताल में किया गया। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इसी बीच पुलिस वालों ने दुकानदार पिता-पुत्र दुखन पंडित एवं उसके पुत्र गणेश पंडित को पकड़ लिया एवं जमकर उनकी खबर ली। उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां उनसे सघन पूछताछ की गई।

उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन कानून एवं सरकारी ड्यूटी के पालन में व्यवधान डालने जैसे आरोपों को लेकर अपराधिक धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। इस बीच दर्ज प्राथमिकी के आलोक में दोनों पिता पुत्र दुखन पंडित एवं गणेश पंडित को न्यायालय में प्रस्तुति के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी श्याम बाजार हटिया के समीप के रहने वाले हैं।

Exit mobile version