बांका लाइव / अमरपुर : बांका जिले के अमरपुर- कजरैली रोड में डुमरामा व गढ़ेल के बीच अज्ञात बदमाश लड़कों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर को जख्मी कर उससे 65 हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप स्वयं ट्रक चालक ने अमरपुर थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
![](https://bankalive.net/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210714_13606.jpg)
बताया गया कि नवादा का एक ट्रक ड्राइवर रामचंद्र यादव पूर्णिया में बालू अनलोड करने के बाद इस पर फिर से बालू लोड करने के लिए मंगलवार की रात बांका आ रहा था। भागलपुर- अमरपुर रोड में अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ेल से आगे आकर उसे इसलिए रुकना पड़ा क्योंकि डूमरामा के पास जाम लगा था।
ड्राइवर ने पुलिस के समक्ष बताया है कि इसी बीच दो-तीन लड़के उसके पास आए और पहले उन्होंने उससे दूरव्यवहार करते हुए 500 रुपए मांगे। ट्रक ड्राइवर रामचंद्र यादव का कहना है कि उसने उन लड़कों से कहा कि 500 रुपये लेना ही है तो इंसानियत से बात करो। फिर तो लड़कों ने जबरदस्ती उसे ट्रक के अंदर ठेल दिया और मारपीट कर उसे जख्मी करते हुए उसके 65 हजार रुपए छिन लिए।
हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक झोल यह भी आ रहा है जो ड्राइवर के आरोपों से मेल नहीं खाता। कुछ लोगों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर गढ़ेल के पास किसी को धक्का मार कर भाग रहा था। लेकिन डूमरामा में जाम होने की वजह से वह बीच में ही फंस गया। कुछ ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी जिसमें वह जख्मी हो गया। बरहाल मामला जो भी हो, पुलिस ट्रक ड्राइवर के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी। अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।