BANKA : ट्रैक्टर से कुचलकर हुई युवक की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

अमरपुर (बांका) : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव के एक युवक की मौत ट्रैक्टर से कुचलकर हो गई। यह हादसा अमरपुर- शाहकुंड रोड में डुमरिया गांव के समीप हुआ। बताया गया कि मृत युवक इसी ट्रैक्टर पर बैठकर बैजाचक की ओर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।

सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम भूषण तांती बताया गया है जो मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम वह इसी ट्रैक्टर पर बैठकर बैजाचक गांव की ओर जा रहा था कि ट्रैक्टर जंप करने की वजह से वह नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।

पहिए के नीचे आ जाने के बाद ट्रैक्टर उसे कुचल कर आगे निकल गई। कुचलने से भूषण तांती गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने अमरपुर- शाहकुंड मार्ग को डुमरिया के पास जाम कर दिया। जाम कर रहे परिजन एवं ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर अमरपुर के थानाध्यक्ष कुछ अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए राजी किया। 

Exit mobile version