BANKA : तीन दिनों से लापता व्यापारी का सुराग नहीं, पुलिस कर रही जांच

बांका लाइव / रजौन : तीन दिनों से लापता एक व्यापारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इस मामले की सघन छानबीन कर रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। व्यापारी की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है।

मामला बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव का है। इस मामले में सुनैना देवी नामक महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनके पति बलराम सिंह विगत गुरुवार से ही लापता हैं। बलराम सिंह धान के व्यापारी हैं। सुनैना देवी ने अपने पति की जान जोखिम में होने की बात कहते हुए पुलिस से उनकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

पुलिस को दिए अपने आवेदन में सुनैना देवी ने कहा है कि वह गत गुरुवार को धान के गोदाम पर जाने की बात कह कर अपने घर से निकले थे। लेकिन इसी दिन शाम 5:00 बजे से उनका मोबाइल बंद आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि खोजबीन के दौरान बलराम सिंह की मोटरसाइकिल हरचंडी स्थित बैंक शाखा के पास लगी मिली।

उन्होंने अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक कुल्हड़िया के एक व्यक्ति पर भी पूर्व में उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। वैसे क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा दबी जुबान से ही सही, यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार भी इस मामले में कई संदिग्ध पहलू सामने आ रहे हैं। लेकिन कुछ भी पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है। फिलहाल बलराम सिंह का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस इस मामले में सघन छानबीन कर रही है।

Exit mobile version