BANKA : तेज रफ्तार हाईवा से कुचलकर बौंसी के एक बड़े व्यवसायी की मौत, पूरा बाजार हतप्रभ

बौंसी/ बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर जारी है। ओवरलोडेड भारी वाहन लोगों की जान के लिए काल बनकर जिले की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। सोमवार को ऐसे ही एक ओवरलोड तेज रफ्तार हाईवा से कुचलकर बौंसी बाजार के एक बड़े व्यवसाई की मौत हो गई।

इस हादसे ने समूचे बौंसी कस्बे को हतप्रभ कर दिया है। इससे पहले भी बौंसी चौक पर एक तेज रफ्तार भारी वाहन से कुचलकर स्थानीय समाजसेवी सुधीर सिंह की भी कुछ रोज पूर्व मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं दो एक नहीं हो रही हैं बल्कि पिछले एक माह के दौरान करीब दर्जनभर ऐसी घटनाओं ने लोगों की सरे राह जान ली है। ऐसी घटनाओं के लिए बांका जिले के अंतर्गत पड़ने वाला भागलपुर- दुमका रोड डेंजर जोन बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जिले के बौंसी बाजार के दुमका रोड में छड़ सीमेंट का बड़ा कारोबार करने वाले व्यवसाई सुभाष यादव अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से किसी जरूरी काम से महाराणा बांध की ओर जा रहे थे। बिजली ऑफिस के आसपास से जब वह गुजर रहे थे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। हालांकि उनकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन फिर भी आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां औपचारिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके मृत होने की घोषणा की।

इस हादसे में उनकी मौत के बाद समूचे बौंसी कस्बे के लोग हतप्रभ हैं। लोगों में शोक है। स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी विनम्र एवं शालीन स्वभाव के युवा व्यवसाई सुभाष यादव बौंसी बाजार में काफी लोकप्रिय थे। उनका वास्तविक घर इसी प्रखंड के नयागांव में था। हालांकि बौंसी के दुमका रोड में उनका मकान और दुकान दोनों था जहां वह अपना कारोबार करते थे। वह बौंसी में ही रहते थे। वह विवाहित थे और उनकी तीन संताने हैं जो अभी पढ़ लिख रहे हैं। सुभाष यादव की मौत से उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Exit mobile version