बांका लाइव ब्यूरो : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बांका जिले में थम नहीं रहा। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार विगत एक सप्ताह के दौरान काफी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार से जिले के लोगों में चिंता व्याप्त है। हालांकि बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के नियमित इस्तेमाल को लेकर फिर भी बुरी तरह लापरवाह बने हुए हैं।

मंगलवार को बांका जिले में कोरोना के 9 नए संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि इनमें से 7 बांका नगर परिषद क्षेत्र एवं आसपास के इलाके के संक्रमित हैं। बाकी के दो में से एक बाराहाट तथा एक धोरैया में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में बिहार में कुल 81 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई, जिनमें से 7 बांका जिले से हैं।
बांका नगर क्षेत्र के करहरिया एवं जगाय में भी कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बांका जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 228 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 168 हालांकि स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 57 अब भी एक्टिव पेशेंट हैं। बांका जिले के 3 कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान जिले से बाहर की गई थी और बाहर ही उनका इलाज हुआ था, जहां से ठीक होकर वे अपने घर लौट चुके हैं।
जहां तक बिहार की बात है तो राज्य में सिर्फ मंगलवार को यह खबर लिखे जाने तक 81 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में अब तक 7994 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। राज्य में प्रत्येक दिन 5 से 6 हजार के बीच कोरोना को लेकर सैंपल जांच हो रही है। सोमवार को 5925 सैंपल की जांच हुई। इनमें 1611 से ज्यादा सैंपल ट्रूनट मशीन के जरिए जांच किये गए।