BANKA : दीवार गिरने से मलबे में दबकर फिर गई एक मासूम की जान, सदमें में परिवार

बांका लाइव / शंभूगंज : इस वर्ष बारिश का मौसम बांका जिले के लिए आफत का मौसम साबित हो रहा है। कहीं दीवार गिरने से मलबे में दबकर, तो कहीं वज्रपात से और फिर कहीं करंट लगने से लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं। बांका जिले में दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब कर होने वाली मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। सिर्फ इसी बारिश के मौसम में पिछले कुछ दिनों के भीतर जिले में तीन और जनों की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब कर मौत हो चुकी है।

ताजा मामला बांका जिले के पश्चिमी सीमावर्ती प्रखंड शंभूगंज के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की बताई गई है जहां बुधवार को मिट्टी की एक पुरानी जर्जर दीवार गिर जाने से इसके मलबे के नीचे दब कर एक मासूम की मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में जिस मासूम की मौत हुई उसका नाम आकाश कुमार था और वह करीब 8 वर्ष की उम्र का था।

स्थानीय सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को सबेरे गोपालपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव का 8 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। लेकिन इसी दौरान अचानक मिट्टी की एक जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके मलबे के नीचे आकाश बुरी तरह दब गया।

दीवार गिरने की आवाज सुन घर के लोग दौड़े। गांव समाज के लोग भी जल्दी-जल्दी वहां पहुंचे और आकाश को मलबे से निकालने की कोशिश की। लेकिन जब तक उसे निकाला गया आकाश की मौत हो चुकी थी। यह घटना जितेंद्र यादव के परिवार के लिए वज्रपात साबित हुई है। परिवार सदमे में है। घर में कोहराम मचा है। घटना को लेकर गांव के लोग भी शोकमग्न हैं।

Exit mobile version