BANKA : दोपहर बाद बंपर वोटिंग की वजह से बढ़ा प्रतिशत, कटोरिया में सर्वाधिक मतदान

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में मतदान समाप्ति पर है। जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया एवं बेलहर में मतदान संपन्न हो चुका है। नक्सलियों के प्रभाव वाले इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही रखा गया था। अन्य बांका, अमरपुर तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6:00 बजे तक होगा।

प्रोन्नत मध्य विद्यालय ओल्हानी बूथ

बांका जिले में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह तो काफी रहा, लेकिन आरंभिक चरण में मतदान का प्रतिशत काफी कम होने की वजह से आशंका जताई जा रही थी कि शायद इस बार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत काफी कम हो। लेकिन इस आशंका को दूर करते हुए दोपहर बाद मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की जिसकी वजह से अपराहन 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 47.42 तक पहुंच गया।

जिला प्रशासन की ओर से जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अपराहन 3:00 बजे तक कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 53.66% मतदान हुआ। जबकि बांका विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम सिर्फ 41.6 फ़ीसदी तक मतदान हो सका था। हालांकि मतदान अभी जारी है जिस से उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ेगा।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक अपराहन 3:00 बजे तक जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 48.02%, धोरैया विधानसभा क्षेत्र में 46.2% तथा बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 47.64% मतदान हुआ था। कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और लगभग सभी बूथों पर मतदान कर्मी इवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लगे हैं। शाम तक उनके बांका जिला मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं।

Exit mobile version