BANKA : दो अलग-अलग कार्रवाइयों में भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बांका लाइव / अमरपुर : बिहार में शराबबंदी का किस तरह मजाक उड़ा रहे तस्कर, इसका ताजा नमूना बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। ऐसे दो मामले इस थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दर्ज किए गए। दोनों ही मामलों में पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई हुई। उत्पाद विभाग की टीम ने तो तस्कर को भी दबोच लिया। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर के भाग जाने की बात कही गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

यह बात किसी से छिपी नहीं कि शराबबंदी को लेकर सरकार के तमाम कड़े कानूनों के बावजूद बांका जिले में इसका अवैध कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। इस कारोबार पर नकेल कसने के लिए सरकार ने कई विभागों को समानांतर जिम्मेदारी सौंपी है। सभी विभागों का दावा भी है कि वे इस दिशा में तत्पर हैं। लेकिन इन सबके बावजूद लोग बड़े पैमाने पर इस कारोबार से जुड़े हैं और कारोबार को अंजाम भी दे रहे हैं।

ताजा मामले में अमरपुर की एंटी लिकर स्क्वाड की एक कार्रवाई में 179 बोतल देसी शराब एवं इंपीरियल ब्लू की 35 बोतल शराब बरामद की गई है। स्क्वाड की टीम को सूचना थी कि अमरपुर क्षेत्र के ही झरना गांव का कोई शराब तस्कर इसे कहीं डिलीवरी करने वाला है। टीम ने घात लगाकर तस्कर की प्रतीक्षा की। झरना रोड में एक बोरी में बाइक पर लादकर शराब की यह खेप लेकर एक शख्स इंग्लिशमोड़ की ओर जाते हुए दिखा।

बताया गया कि कार्रवाई टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वह बाइक घुमाकर भागने लगा। टीम के सदस्यों ने उसका पीछा किया। लेकिन तस्कर शराब से पैक बोरी को बाइक से नीचे उतार कर भाग निकला। तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

इससे पहले झरना के ही एक शख्स अरुण कुमार को 50 पैकेट पॉलिथीन देसी शराब के साथ उत्पाद विभाग की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एक्साइज सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रिया ने किया। उत्पाद विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस बारे में विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद घात लगाकर टीम ने सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रिया के नेतृत्व में बांका अमरपुर रोड में कुंडा पुल के समीप शराब के साथ युवक को धर दबोचा।

Exit mobile version