BANKA : नए एसपी एके गुप्ता ने लिया चार्ज, कहा- क्राइम कंट्रोल होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

बांका लाइव ब्यूरो : बांका के नए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने मंगलवार को यहां प्रभार ग्रहण किया। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया है कि जिले में क्राइम कंट्रोल उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए थाना वार स्थितियों की समीक्षा होगी। क्राइम कंट्रोल में किसी भी प्रकार शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा है।

ज्ञात हो कि मंगलवार को बांका एसपी का चार्ज ग्रहण करते ही एके गुप्ता ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को थाना स्तर पर क्राइम कंट्रोल के लिए आवश्यक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं राज्य पुलिस मुख्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल है और यही प्राथमिकता बांका एसपी के रूप में उनकी भी है।

एसपी गुप्ता ने कहा कि सामान्य अपराध नियंत्रण के साथ-साथ बालू माफिया पर लगाम भी पुलिस की प्राथमिकता सूची में उच्च स्तर पर है। क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन जरूरी है और इसके लिए तेजी से पहल शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने शराब तस्करी और इसके अवैध कारोबार पर भी सख़्ती से लगाम कसने के संकेत दिए।

एसपी ने यह भी कहा कि थाना स्तर पर लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा भी क्राइम कंट्रोल में पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने क्राइम कंट्रोल और केस निष्पादन में शिथिलता बरतने पर पुलिस पदाधिकारियों को किसी भी स्थिति में रियायत नहीं दिए जाने का संकल्प व्यक्त किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जिले के रजौन तथा बाराहाट थाना के साथ-साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस बीच आज बिहार पुलिस एसोसिएशन की बांका जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अरविंद कुमार गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में बांका पुलिस एसोसिएशन के मंत्री अवर निरीक्षक शुभ कांत चौधरी तथा कोषाध्यक्ष क्राइम रीडर सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी शामिल थे। उन्होंने एसपी को बुके प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

Exit mobile version