BANKA : पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान छूराबाजी, एक की मौत

बांका लाइव ब्यूरो : पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने छुरीबाजी भी की। छूरीबाजी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।


घटना बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के सूबखा गांव की है। बताया गया कि इस गांव के नरेश साह के घर कुछ रिश्तेदार पारिवारिक मामले को लेकर एक विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।


इसी दौरान आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से दो पक्ष आपस में भिड़ गए। भिड़ंत के दौरान एक पक्ष की ओर से एक युवक ने छूरेबाजी कर दी जिसमें दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गए।


घायलों में 35 राजीव साह की भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके भाई राकेश साह का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार छूरेबाजी करने वाला युवक गुड्डू मंडल था जो नरेश शाह का नाती है और वह गोड्डा अंतर्गत बिरनिया गांव का रहने वाला है। कुछ दिनों से वह अपने नाना के घर रह रहा था।


बताया गया कि धोरैया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इंदर साह के पुत्र गनोरी साह, राजीव साह एवं राकेश साह एक पारिवारिक झगड़े को सुलझाने सोमवार को सुबखा गांव आए थे। विवाद सुलझाने के दौरान बात बिगड़ गई और मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान गुस्से में आकर गुड्डू नामक युवक ने चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसमें राजीव और राकेश घायल हो गए।

Exit mobile version