बांका लाइव संवाददाता : कोरोना संकट की त्रासदी और लॉक डाउन की परेशानियों से दो-चार हो रहे जिले के कुछ हिस्से के व्यवसायी असामाजिक तत्वों से भी परेशान हैं। जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार के एक वस्त्र व्यवसायी के समक्ष ऐसी ही एक ताजा परेशानी सामने आई, जिसने पूरे बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों और आम लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम कर दिया।
जानकारी के अनुसार पास ही के एक गांव के दो हथियारबंद युवकों ने एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुसकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जबरन उनसे कपड़े की मांग की। इस दौरान वस्त्र व्यवसायी एवं दोनों हथियारबंद युवकों में कहासुनी हुई जिसके बाद युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गयी।
पुनसिया बाजार में हाट लगी होने के कारण कुछ ज्यादा ही भीड़ भाड़ और चहल-पहल थी। दोनों हथियारबंद युवक दुकान में फायरिंग के बाद जाते जाते बाहर भी फायरिंग कर गए। बताया तो यह भी गया कि जिस वक्त असामाजिक तत्व वस्त्र विक्रेता की दुकान में फायरिंग कर रहे थे, पुलिस भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी।
गुरुवार को हाट का दिन होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ भाड़ के बीच फायरिंग की घटना ने पुनसिया के आम लोगों तथा खासकर व्यापारियों के बीच दहशत की स्थिति कायम कर दी है। पुलिस ने बाद में मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया गया कि असामाजिक तत्वों ने कुछ दिन पूर्व भी एक अन्य वस्त्र व्यवसायी से जबरदस्ती कपड़े की मांग करते हुए उन्हें धमकाया था।