बांका लाइव ब्यूरो : केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध तथा देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित भारत बंद के समर्थन में विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ अनेक राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठन मंगलवार को बांका जिले की सड़कों पर उतरे। इन दलों और संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय सहित जिले भर की सड़कों पर नए कृषि कानून के विरोध और किसानों के आंदोलन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में जारी देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार के भारत बंद को विपक्षी दलों समेत चार सौ से ज्यादा राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है। बिहार के ज्यादातर विपक्षी राजनीतिक दल बंद के समर्थन में हैं जिन्होंने मंगलवार को अपने झंडे, बैनर व पोस्टर के साथ यहां की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए काले किसान कानून को वापस लेने की मांग की।
राजद के झंडा, बैनर व पोस्टर के साथ जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव के नेतृत्व में आज बांका शहर के गांधी चौक पर बंद के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गांधी चौक पर जाम भी किया। इससे पहले विधायक के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर घूम घूम कर बंद को सफल बनाने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ राजद नेता ओमप्रकाश गुप्ता समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
इधर कांग्रेस की ओर से भी झंडे और पोस्टर के साथ जिला मुख्यालय की सड़कों पर बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। पार्टी जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता आशुतोष सिंह, बबलू सिंह, मनीष कुमार घोष, रिंकू खान एवं दिवाकर यादव आदि ने घूम घूम कर शहर में प्रदर्शन करते हुए बंद को सफल बनाने की कोशिश की। उन्होंने गांधी चौक पर भी प्रदर्शन किया।
इस बीच जिले के दूसरे क्षेत्रों से भी मिल रही खबरों के मुताबिक विपक्षी दल आज बंद के समर्थन और काले किसान कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कई जगह जाम लगाया गया है। विपक्षी दलों और संगठनों की सक्रियता से दिन चढ़ने के साथ ही बांका जिले में बंद का असर दिखने लगा है।
भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बांका- देवघर मार्ग तथा बांका- अमरपुर रोड में भी यातायात प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय के बाजार एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी विपक्षी दलों की जोरदार मौजूदगी की वजह से दिन चढ़ने के साथ ही बंद होने लगे। कई सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित होने की खबर है। बांका सहित जिले भर में बंद प्रभावशाली दिखने लगा है। हालांकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।