BANKA : बस के धक्के से 4 वर्षीय मासूम गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बांका लाइव ब्यूरो : यात्री बस की चपेट में आकर 4 वर्षीय एक मासूम सोमवार को गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन क्योंकि उसकी हालत काफी गंभीर थी, प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सघन चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना अमरपुर- भागलपुर वाया कजरेली रोड में अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा के समीप हुई।

मिली जानकारी के अनुसार बांका जिले के अमरपुर से एक स्टार बस सोमवार की दोपहर भागलपुर की ओर जा रही थी। बस पर यात्री सवार थे। जब यह बस अमरपुर से बाहर निकलने के बाद डुमरामा बाजार से होकर गुजर रही थी, तभी किसी तरह डुमरामा निवासी पांडव कुमार का 4 वर्षीय पुत्र बस की चपेट में आ गया। बस के धक्के से ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया।

बच्चे के घायल होते ही आसपास हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इस बीच स्थानीय लोग और परिजन बच्चे को लेकर अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे। रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। बच्चे के अभिभावक उसे लेकर इलाज के लिए निकल गए।

लेकिन इस हादसे को लेकर डुमरामा के ग्रामीण का काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने डुमरामा के पास ही अमरपुर- भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम करीब साढ़े 5 घंटे से अधिक समय तक चला। इस दौरान उक्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। इससे भागलपुर से आने और भागलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों और वाहनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आखिरकार शाम को अमरपुर के पुलिस इंस्पेक्टर एवं ऑफिसर इंचार्ज डुमरामा पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए राजी किया।

Exit mobile version