धोरैया : बहन के घर गए एक शख्स की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड क्षेत्र के लौगांय गांव की है। मृतक का नाम विष्णु देव राय बताया गया है जो सैनचक पंचायत के चालनी गांव का रहने वाला था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक विष्णु देव राय लौगांय गांव स्थित अपने बहनोई बैजनाथ राय के घर पर आया हुआ था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर दो तरह की चर्चा है। एक चर्चा के मुताबिक आम के पेड़ के पास से गुजरे करंट युक्त विद्युत तार की वजह से भीगे हुए पेड़ में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। वह इसी पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा जहां करंट लगने से गिरकर उसकी मौत हुई।
हालांकि मृतक के परिवार वालों के मुताबिक वह शौच के लिए खेतों की ओर गया था जहां नहर के किनारे पानी में बिजली का करंट प्रवाहित होने की वजह से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। घटना रविवार की है। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।