BANKA : बाइक चोरों की करतूतों से लोगों की नींद हराम, फिर हुई दो बाइक की चोरी

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में बाइक चोरों की करतूतों से लोगों की नींद हराम है। जिले के अलग-अलग हिस्सों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज भी कराई जाती है। लेकिन शायद ही ऐसे मामले सामने होते हैं जिनमें चोरी गई किसी बाइक का सुराग पुलिस को या उसके स्वामी को मिल पाता हो। बहरहाल, अब इस जिले में लोग अपनी बाइक की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ताजा स्थिति यह है कि अब खेत खलिहानों में भी लगी लोगों की मोटरसाइकिलों पर चोरों की नजर है। जानकारी के अनुसार जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कामदेवपुर गांव के नग्गा बांध से चोरों ने एक बाइक उड़ा दी। यह बाइक कामदेवपुर विक्रमपुर गांव के फूल कुमार तिवारी नामक शख्स की थी जो अपनी बाइक बांध पर लगाकर बहियार में ट्रैक्टर से खेत जुतवाने चले गए थे। वह जब खेत जुतवाकर वापस लौटे तो अपनी बाइक उन्हें गायब मिली। इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है। अब पुलिस इस मामले में क्या करती है, आगे की बात है।

बाइक चोरी की एक अन्य घटना जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में हुई। इस गांव के राकेश कुमार सिंह ने उनकी बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराते हुए कहा है कि बारिश की वजह से रास्ते में कीचड़ हो जाने के कारण वह अपनी बाइक अपने व्यावसायिक साझेदार गुंजन कुमार के घर के दरवाजे पर रख कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह घर से निकल कर बाइक लेने पहुंचे तो उनकी बाइक गायब थी।

दरअसल, बांका जिले में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के पीछे एक संगठित गिरोह है जो इन दिनों बांका जिले के विभिन्न हिस्सों में समानांतर रूप से सक्रिय है। यही वजह है कि इन दिनों इस जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है।

बाइक चोरी की लगभग तमाम घटनाओं को लेकर पीड़ितों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है, लेकिन ऐसे मामलों में गाहे-बगाहे ही किसी चोरी गई बाइक का सुराग पुलिस या उनके असली मालिक को मिल पाता है। बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त गिरोह तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। फलस्वरुप बांका जिले में लोग अब अपनी बाइक की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।

Exit mobile version