BANKA : बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर

बांका लाइव ब्यूरो : सड़क हादसे में घायल शिक्षक को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर की सलाह पर जख्मी शिक्षक को भागलपुर ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। शिक्षक की स्थिति पहले से बेहतर बताई गई है।

जानकारी के अनुसार अमरपुर के बलुआ मैदान के समीप भैंसों के एक झुंड से टकराकर शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल शिक्षक कुमार गौरव अमरपुर के ही मौजा मोजाहिदपुर के रहने वाले हैं और प्रोन्नत मध्य विद्यालय जनकपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

बताया गया कि वह अमरपुर से सिउड़ी गांव की ओर जा रहे थे। जब वह बलुआ मैदान के पास से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक वहां से गुजर रहे भैंसों के एक झुंड से टकरा गई और वे बाइक समेत गिर पड़े। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो को रोककर ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर घायल शिक्षक कुमार गौरव के पिता सीताराम पंजियारा भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उनका प्रारंभिक उपचार तो किया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version