BANKA : भागलपुर- दुमका रोड पर ट्रक पलटा, ऑटो दुर्घटना में पांच घायल, एक गंभीर

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के लिए सोमवार हादसों का दिन साबित हुआ। इस दिन बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर- दुमका रोड में जहां एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, वहीं डैम रोड में एक ऑटो पलट जाने से उस पर सवार एक 10 वर्षीय बालक समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका रोड में बांका जिले की सीमा से लगे इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक बीच सड़क पर पलटी मार गई। यह हादसा हालांकि बेहद खतरनाक था, लेकिन अपनी सूझबूझ से ट्रक का चालक और खलासी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

बीच सड़क पर ट्रक पलट जाने से मौका ए वारदात पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच ट्रक पलटने से अत्यंत ही व्यस्त भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से मार्ग पर यातायात कुछ ही देर बाद चालू कर दिया गया।

इधर बौंसी थाना क्षेत्र के ही डैम रोड में मनियारपुर के पास सोमवार को एक ऑटो ऑटो बुरी तरह पलट गई जिस पर कई लोग सवार थे। हादसे में एक 10 वर्षीय बालक समेत 5 लोग घायल हो गये। 10 वर्षीय बालक जिसका नाम खुशहाल कुमार और घर बांका सदर प्रखंड अंतर्गत रैनिया गांव बताया गया है, को ज्यादा चोटें आई हैं। बताया गया कि हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 वर्षीय खुशहाल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version