BANKA : भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस ने बांका के दो तस्करों को धर दबोचा, बोलेरो भी जप्त

कटोरिया (बांका लाइव ब्यूरो) : बांका जिले में शराब तस्करों की धृष्टता कम नहीं हो रही है। शराब तस्कर अब पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं। ऐसे ही एक खेल को अंजाम देते शराब तस्करों को कटोरिया पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने कटोरिया- भैरोगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के समीप एक बोलेरो से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। शराब की खेप झारखंड के देवघर से लाई जा रही थी।

इन पेटियों में 357 बोतल शराब थी विनय पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मौके से इस कारोबार में संलिप्त दो तस्कर जिले के चांदन थाना क्षेत्र के भोंड़ा बाजार निवासी मिट्ठू तांती एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव के मुन्ना तांती को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि दोनों इसी क्षेत्र में तस्करी के जरिए लाई गई शराब को खपाने वाले थे।

पुलिस के अनुसार तस्करों ने देवघर से सुपाहा होते हुए शराब की खेप कटोरिया ले जाने की योजना बनाई थी जिसकी गुप्त सूचना एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह को मिल गई। एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने पुलिस बल के साथ जमुआ मोड़ के समीप मोर्चाबंदी की। 

इस दौरान सूपाहा की ओर से आ रही बोलेरो की तलाशी लेने पर गाड़ी से 357 बोतल (136लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को बांका जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि कटोरिया- देवघर मार्ग पर शराब तस्करों की लगातार आवाजाही चल रही है। एक दिन पूर्व क्षेत्र में चांदन पुलिस ने जुगाड़ से जुगाड़ गाड़ी पर लेकर मुंगेर ले जा जाई जा रही भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version