BANKA : भीषण सड़क हादसों में बीजेपी नेता के भतीजा व बैंक कर्मी समेत दो घायल, भागलपुर रेफर

अमरपुर/ रजौन (बांका लाइव ब्यूरो) : बांका जिले में शनिवार को हुए दो अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के भतीजा व बैंक कर्मी समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। रोड एक्सीडेंट की ये घटनाएं जिले के अमरपुर तथा रजौन थाना क्षेत्रों में हुईं।

प्रतीकात्मक फोटो

जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठौर- अजीत नगर मार्ग में चांदन नदी पर बने पुल के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार अंकित कुमार झा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ाहरा गांव निवासी अंकित कुमार झा बैंक ऑफ बड़ौदा डुमरामा (अमरपुर) शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं और वहीं ड्यूटी पर जा रहे थे। वह बांका जिला बीजेपी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र झा के भतीजा हैं।

गंभीर रूप से घायल अंकित कुमार झा को फौरन अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बीजेपी नेता राघवेंद्र झा सहित परिवार के अन्य सदस्य उन्हें लेकर भागलपुर गए हैं। उनके बाएं पैर मैं गहरे जख्म की बात बताई गई है। हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर कहीं गई है।

एक अन्य रोड एक्सीडेंट रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान में हुई जहां ट्रैक्टर तथा एक बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि उनकी भी हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version