BANKA में अब तक का सबसे बड़ा CORONA BLAST, 94 नए संक्रमित मिले

बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बांका में अब तक का सबसे बड़ा Corona Blast हुआ है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में बांका सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 94 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें कई पदाधिकारी, चिकित्सक एवं पुलिसकर्मी शामिल हैं। एक सहायक अवर निरीक्षक की तो मौत भी हो चुकी है। एकबारगी इस तरह कोरोना संक्रमण के भारी दबाव की वजह से जिले भर में इस वैश्विक महामारी को लेकर घबराहट का माहौल है।

बांका सदर अस्पताल में विभिन्न उपक्रमों से की गई जांच में रविवार को कोरोना संक्रमण के 33 नए केस मिले हैं। इनमें से कुछ मामले रविवार की ही सैंपलिंग के हैं जबकि कई मामले में उनके सैंपल 18 एवं 19 जुलाई को लिए गए थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी रविवार को 24 एवं 25 जुलाई के सैंपल की जांच के रिजल्ट जारी किए गए, जिनमें बांका जिले में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई।

26 जुलाई को बांका सदर अस्पताल से जो नवीनतम रिपोर्ट आई उसके मुताबिककोरोना संक्रमितों में रजौन के थानाध्यक्ष सहित अमरपुर थाना के एक दिवंगत सहायक अवर निरीक्षक, बीएमपी के 3 जवान, गोपनीय शाखा के एक कर्मचारी, पुलिस लाइन से एक, बांका शहर के विजयनगर से 4, कुकुरगोड़ा से 5 तथा बांका बस स्टैंड से एक मामले शामिल हैं।

उधर, अमरपुर में रविवार को कैंप लगाकर की गई कोरोना जांच में 7 पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें एक प्रमुख लेडी डॉक्टर एवं थाना के 5 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे पहले 25 जुलाई को 9 एवं 24 जुलाई को भी कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए थे। एक मामला इसके ठीक एक दिन पूर्व रैंडम जांच में सामने आया था जिसके बाद अमरपुर के भगत टोले को सील कर दिया गया था। इस तरह अमरपुर में 3 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बौंसी में रविवार का दिन कोरोना स्प्रेड को लेकर बेहद त्रासदीपूर्ण रहा। इस दिन शिविर लगाकर किए गए इंटीग्रेटेड जांच में बौंसी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी, हेल्थ मैनेजर एवं आधे दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों सहित कुल 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि बौंसी में ही एक दिन पूर्व सिर्फ एक मोहल्ले से कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए थे। इनमें अनेक महिलाएं भी शामिल थीं

खास बात है कि रविवार को अकेले बांका जिले में विभिन्न स्तरों पर सदर अस्पताल के अलावा सिर्फ बौंसी और अमरपुर में की गई कोरोना जांच में 56 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जाहिर है, यह जिले भर का संपूर्ण आंकड़ा नहीं है। जिले के शेष 8 प्रखंडों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सके हैं। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब प्रखंडों में भी शिविर लगाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, जिनकी फुलप्रूफ रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बस, आप सिर्फ उपलब्ध आंकड़ों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति कितनी गंभीर होती जा रही है!

Exit mobile version