BANKA : युवक को महंगा पड़ा गोतियारी विवाद में कट्टा लहराना, देसी कट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार

बांका लाइव / शंभूगंज : कई बार नाजायज शक्ति प्रदर्शन भी महंगा पड़ जाता है। इस युवक के साथ भी यही हुआ। गोतियारी विवाद में कट्टा लहराकर अपनी हनक दिखाना इस युवक को महंगा पड़ गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देसी कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम शिव शंकर सिंह उर्फ शंकर बिहारी है। घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव की है।

पुलिस के अनुसार शिव शंकर सिंह उर्फ शंकर बिहारी शंभूगंज थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव का रहने वाला है। उसका अपने चचेरे भाई के साथ विवाद चल रहा है। शनिवार की रात अशोक सिंह की पुत्री शौच के लिए गई थी। इसी दौरान शिव शंकर सिंह उर्फ शंकर बिहारी अपनी हनक दिखाते हुए देसी कट्टा हवा में लहराने लगा।

शिव शंकर उर्फ शंकर बिहारी के इस रवैये की सूचना अशोक सिंह ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक इंद्रदेव राय सशस्त्र बल के साथ बंसीपुर पहुंचे और मौके पर देसी कट्टा के साथ शिव शंकर उर्फ शंकर बिहारी को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक शिव शंकर उर्फ शंकर बिहारी के विरुद्ध दो मामले थाना में दर्ज किए गए हैं। अशोक सिंह ने जहां उसके विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है, वहीं अवर निरीक्षक इंद्रदेव राय ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक गिरफ्तार शिव शंकर सिंह की किसी भी प्रकार की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी कुंडली खंगाल रही है।

Exit mobile version