ब्यूरो रिपोर्ट : रंगदारी मांगने गए नशे में धुत एक युवक ने दहशत पैदा करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मौका ए वारदात पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक के पास से एक देसी कट्टा, बाइक एवं कारतूस भी बरामद किया गया है।
घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशहा पंचायत अंतर्गत कुशहा गांव की है जहां गुरुवार की देर रात इसी गांव का एक युवक नशे में धुत होकर रंगदारी मांगने गांव के ही एक शख्स के पास पहुंचा। शख्स के विरोध करने पर उक्त युवक ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश ने आधे दर्जन चक्र फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
बाद में ग्रामीणों ने घात लगाकर युवक को पकड़ लिया और बंधक बनाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से अवैध देसी कट्टा, कारतूस एवं बाइक भी बरामद किये गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम चंदन सिंह उर्फ घोंघी है जो कुशहा गांव का ही रहने वाला बताया गया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक युवक की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पुलिस ने बताया कि इसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर युवक ने बिना किसी बात के इसी गांव के एक युवक पर गोली चला दी थी जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इस मामले में गोली चलाने के आरोप में इस युवक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी उक्त युवक गांव के ही एक घर से जबरन बाइक उठाकर ले गया था जिसके एवज में पैसे की मांग की गई। इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था। बहरहाल पुलिस इस युवक से जुड़े तमाम मामलों की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपों के मद्देनजर युवक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।