BANKA : लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नहीं पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद से हुई घोषणा

बांका लाइव ब्यूरो : लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इस आशय की घोषणा शुक्रवार को सुबह सबेरे बांका शहर के जामा मस्जिद से की गई। घोषणा में कहा गया कि तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना से आवाम की हिफाजत के लिए सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर रखी है। ऐसे में जुमे की नमाज के साथ-साथ मस्जिद की नमाज लॉकडाउन के दौरान बंद रहेगी।

प्रतीकात्मक

माइकिंग कर मस्जिद से की गई घोषणा में मुस्लिम समाज से गुजारिश की गई कि वे किसी भी नमाज या इबादत के लिए मस्जिद में नहीं आएं। जुमे की नमाज भी लोग अपने अपने घरों में पढ़ें। अन्य तरह के नमाज के लिए भी मस्जिद में आना फिलहाल लॉकडाउन के दौरान जरूरी नहीं है।

मस्जिद से सरकारी निर्णय को सहयोग करने की भी गुजारिश मुस्लिम समाज से की गई, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की सरकार की कवायद को ताकत मिल सके। ज्ञात हो कि बिहार में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से पूरा राज्य दहशत में है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉक डाउन की घोषणा कर रखी है। 

इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने की पाबंदी है। इस आशय के गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं। इनके अलावा मॉल, बाजार, सरकारी दफ्तर एवं शिक्षण संस्थान भी बंद रखने के आदेश हैं। लॉकडाउन को देखते हुए मंदिरों में भी तालाबंदी की स्थिति है। सिर्फ मंदिर के पुजारी ही पूजा पाठ के लिए मंदिरों में रह गए हैं। श्रद्धालुओं के मंदिरों में आने-जाने पर प्रतिबंध है। आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन के प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

Exit mobile version