BANKA : वज्रपात से एक और मौत, एक ही दिन में वज्रपात से हुई 5 मौतों से दहला बांका

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में मंगलवार को वज्रपात से एक और शख्स की मौत हो जाने की खबर है। एक ही दिन में वज्रपात से हुई मौत की यह पांचवीं घटना बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुर्भुज गांव से सामने आई है जहां मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

अमरपुर प्रखंड के डुमरिया गांव की तस्वीर

खबरों के अनुसार इस गांव के 61 वर्षीय एक बुजुर्ग दिनेश सिंह की मौत वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को हो गई। मृतक के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक चतुर्भुज सिंह खेती किसानी के काम से मंगलवार को पूर्वाहन बहियार स्थित अपने खेतों को देखने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात का सिलसिला शुरू हो गया।

बताते हैं कि इसी दौरान एक वज्रपात तकरीबन उसी जगह हुआ जहां बुजुर्ग चतुर्भुज सिंह मौजूद थे। वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ज्ञात हो कि धोरैया प्रखंड क्षेत्र के ही झिटका गांव में भी मंगलवार को आशीष कुमार नामक शख्स की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।

मंगलवार को बांका जिले में बारिश के साथ साथ वज्रपात का भी कहर जमकर बरपा। वज्रपात की चपेट में आने से इस जिले में मंगलवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं। एक ही दिन में वज्रपात से हुई 5 मौतों से संपूर्ण बांका जिला दहल गया है। जिले के अनेक क्षेत्रों में वज्रपात मंगलवार को कोहराम का सबब बन गया।

Exit mobile version