बांका लाइव न्यूज़ : बांका जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मौत का तांडव जारी रहा। इस दौरान एक महिला तथा एक 13 वर्षीय छात्रा समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बुजुर्ग भी शामिल है। एक युवक ने डैम में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली तो एक अन्य युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। छात्रा की मौत नहर में डूब जाने से हुई।
जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार में बिजली का करंट लग जाने से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि जिस महिला की हादसे में मौत हुई वह मैनेजर यादव की पत्नी रीना देवी थी और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। इधर, शंभूगंज प्रखंड के पौकरी पंचायत अंतर्गत बसबिट्टा गांव की एक 13 वर्षीय छात्रा की नहर में डूब जाने से मौत हो गई।
इसी दिन जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनी घटवारी गांव में अमरूद तोड़ने के चक्कर में पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम रामचंद्र राय बताया गया है। घायल रामचंद्र को इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
एक अन्य घटनाक्रम में कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण में एक होटल के समीप देवघर- कटोरिया मुख्य मार्ग के किनारे लावारिस हालत में एक बुजुर्ग की लाश पुलिस ने बरामद की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के बाराजोर गांव निवासी एनाउल अंसारी के रूप में की गई है। उसके शव के पास से एक लाठी, एक बोरी तथा पासबुक भी बरामद की गई है। मृतक का एक पैर काफ़ी जख्मी पाया गया है। लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, इसकी तस्दीक अभी नहीं हो पाई है।
एक अन्य हादसे में जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ओल्हानी गांव के एक युवक भवेश यादव ने रविवार को सरकट्टा डैम में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। आरंभिक तौर पर युवक की खुदकुशी के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। कुल मिलाकर कोरोना संकट से उत्पन्न त्रासदीपूर्ण स्थितियों के बीच ऐसे हादसों में हो रही मौतों से पूरा जिला दहल गया है।