बांका लाइव डेस्क : विवाह के मंडप पर बैठने से पूर्व ही दुनिया को अलविदा कह गई जूली! जी हां.. जुली कुमारी की शादी अगले महीने होने वाली थी। उसका रिश्ता तय हो चुका था। शादी की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। जूली की शादी अगले माह यानी जुलाई में होने वाली थी, जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन वो कहते हैं ना कि ‘होनी को कौन टाल सकता है’.. तो वह अपने विवाह के मंडप पर बैठने और अपने पिता के घर से विदा लेने से पूर्व ही दुनिया को अलविदा कह गई। सोमवार को कुआं में डूब कर उसकी मौत हो गई।

बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत डुब्बा गांव निवासी मनोज झा की पुत्री थी जुली कुमारी, जिसकी उम्र अब 18 वर्ष हो चुकी थी। लिहाजा परिवार वालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया था। कहते हैं कि दान दहेज की रस्म भी पूरी की जा चुकी थी। जुलाई महीने में उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन सोमवार की सुबह उसके अपने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बाराटांड़ स्थिति एक कुएं में तैरती हुई उसकी लाश मिली।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक जूली रविवार को ही घर से निकली थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घर से किसी बात पर नाराज होकर वह निकली थी। उसकी परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। रविवार को रात भर घर के लोग उसकी तलाश में बेचैन रहे। सोमवार की सुबह बाराटांड़ स्थित एक कुआं में वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवती की तैरती हुई लाश देखी तो इलाके में हंगामा मच गया।
इसकी जानकारी जूली के पिता और परिजनों को मिली तो वे भी वहां पहुंचे। उन्होंने जुली कुमारी के रूप में लाश की पहचान की। फिर तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू की। पुलिस के अनुसार जूली ने शायद कुआं में डूब कर अपनी जान दे दी। लेकिन यह कदम उसने क्यों उठाया? इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पिता मनोज झा के बयान पर इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला थाना में दर्ज किया गया है।