बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले की ऐतिहासिक नगरी बौंसी कस्बे में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी सप्ताह गत रविवार को बौंसी बाजार के दलिया मोहल्ले में एक दुकान के आगे खड़ी बोलेरो से 2.7 लाख की लूट का मामला अभी गर्म ही था कि आज शनिवार को अपराधियों ने बौंसी बाजार के दुमका रोड में स्थित एक शिक्षक के घर से दिनदहाड़े टाटा सुमो उड़ा कर स्थानीय कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली।
जानकारी के अनुसार आज अपराहन करीब 1:00 से 2:00 के बीच अज्ञात अपराधियों ने बौंसी बाजार के सिपुल कुमार साह के घर से उनकी टाटा सुमो गोल्ड कार उड़ा ली। इस आशय की लिखित सूचना सिपुल कुमार साह ने बौंसी थाना को दी है जिसमें कहा गया है कि गाड़ी की चाबी उनके पास थी जबकि ऑनर बुक एवं इंश्योरेंस की फोटोकॉपी गाड़ी में ही रखी थी। अज्ञात अपराधी उनके घर से टाटा सुमो चुरा ले गए।
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सिपुल कुमार साह पिता सुबोध कुमार साह ने बौंसी बाजार के दुमका रोड में स्थित उनके घर से टाटा सुमो गोल्ड बीआर-10 PA 9308 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी या गाड़ी बरामदगी की सूचना नहीं है।
ज्ञात हो कि इसी सप्ताह विगत रविवार को दोपहर बाद करीब 1:00 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने बौंसी बाजार के दलिया मोहल्ले में बीरबल दास की दुकान के आगे खड़ी श्याम बाजार निवासी व्यवसाई संजीत कुमार की बोलेरो का शीशा काटकर गाड़ी में रखे 2.7 लाख रुपए उड़ा लिए थे। बौंसी थाना क्षेत्र की बात तो दूर, बाजार क्षेत्र में अपराधियों के इस बढ़े हुए मनोबल से स्थानीय लोग अपनी संपत्ति की हिफाजत को लेकर संशय में हैं।