BANKA : ससुराल में कुएं से मिली मुखिया के दामाद की लाश, सनसनी

बांका लाइव ब्यूरो : एक मुखिया के दामाद की लाश उसके अपने ही कुएं से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के पेलवा गांव की है। मृतक का नाम सुचित दास बताया गया है और वह देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी गांव का रहने वाला था। सुचित दास सिलजोरी पंचायत के मुखिया कार्तिक दास का दामाद था और अपने ससुराल में ही रह रहा था।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बताया गया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान से सुचित दास अपने ससुराल पेलवा गांव में ही रह रहा था और रोज देवघर जाकर वहां एक जूते चप्पल बनाने की दुकान पर काम करता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था और काम करने के बाद देवघर से अपने घर भी शराब पीकर ही लौटता था।

ससुराल वालों के मुताबिक वह रोज की तरह सोमवार को भी काम करने देवघर गया था, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया। मंगलवार की सुबह चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने कुएं में लाश होने की बात उसके परिजनों को बताई। यह कुआं मुखिया कार्तिक दास के परिवार की ही है और यह धरवाटिल्हा- बाघमारी पथ के किनारे अवस्थित है।

जानकारी मिलने पर कुएं से लाश निकाली गई। परिवार वालों ने सुचित दास के रूप में उसकी पहचान की। घटना की सूचना स्वयं ससुर कार्तिक दास ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने औपचारिक कागजी प्रक्रिया के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इस घटना को लेकर जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव तथा आसपास के क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई।थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के उसके अपने घर से परिवार के लोगों के आने और उनके द्वारा लिखित रिपोर्ट मिलने के साथ साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version