बांका लाइव ब्यूरो : आज के दौर में कुछ लोगों की गिरती मानसिकता और कितनी नीचे गिरेगी, इस बात की सहज कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी गिरती मानसिकता का एक ताजा नमूना बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां 11 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची के साथ नाजायज हरकत करते एक विद्यालय कर्मी पुलिस की गिरफ्त में आया है।
जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हाई स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत अनंत कुमार नाम का व्यक्ति अपने ही विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका के घर पर गया। शिक्षिका अपने काम पर गई थीं और उनके पति उन्हें छुट्टी के बाद घर लाने गए थे। घर में अकेली उनकी बच्ची थी जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष बताई गई है।
इसी दौरान विद्यालय का उक्त लाइब्रेरियन अनंत कुमार किसी काम के सिलसिले में शिक्षिका के घर पहुंचा और वहां बच्ची को अकेली पाकर घर के सुनेपन का बेजा लाभ उठाते हुए उसके साथ नाजायज हरकत करने की कोशिश की। कुछ देर बाद बच्ची के माता-पिता जब घर आए तो बच्ची ने पूरी जानकारी उन्हें दी। इसके बाद जो बावेला मचा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
बच्ची के पिता जो बांका में एक सरकारी दफ्तर में कार्यरत हैं, ने मीडिया कर्मियों को जो जानकारी दी उसके मुताबिक हाई स्कूल का लाइब्रेरियन अनंत कुमार बीमा एजेंट का भी काम करता है। वह भागलपुर शहर के मीरजानहाट का निवासी बताया गया है। बहरहाल, अनंत कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।