BANKA : हथियारबंद अपराधियों का कहर, लूटपाट की एक बड़ी घटना को दिया अंजाम

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में अपराधियों की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है। खासकर बौंसी थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। वे दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की पहुंच उन तक नहीं हो पा रही है। अपराधी पकड़े नहीं जा पा रहे हैं। लोग अपनी जान माल की हिफाजत को लेकर सशंकित हैं।

बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर लूटपाट की एक बड़ी घटना सामने आई। बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 2.25 लाख रुपये दिनदहाड़े लूट लिए। घटना बौसी थाना क्षेत्र के कुशियारी पुल के पास शाम 5 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार कुसियारी गांव निवासी दिवाकर मांझी अपने गांव में भारतीय स्टेट बैंक की बौंसी शाखा से संबद्ध सीएसपी का संचालन करता है। ग्राहकों को निकासी भुगतान करने के लिए दिवाकर मांझी ने आज बौंसी स्थित अपनी मास्टर बैंक शाखा से 2.25 लाख रुपए की निकासी की।

बैंक से रुपए निकालने के बाद वह अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह कुशियारी पुल के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और उसे ओवरटेक करते हुए उसके पास के रुपये उन्हें सुपुर्द करने को कहा। इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की। तत्पश्चात अपराधियों ने दिवाकर मांझी से रुपए लूट लिए।

इस बीच दिवाकर मांझी के शोर मचाने तथा फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की और दौड़े। लेकिन तब तक रुपए लूटकर दोनों अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर भलजोर की दिशा में भाग निकले। लूट का शिकार बने दिवाकर मांझी ने बुधवार की देर शाम इस मामले की रिपोर्ट बौंसी थाना में दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है।

Exit mobile version