बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में फिर से एक मदरसा इन दिनों सुर्खियों में है। इस मदरसे से चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। ये असलहे मदरसा के एक कमरे में पुआल की कुट्टी के नीचे छिपाकर रखे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें बरामद किया। इस सिलसिले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव स्थित मदरसे से ये हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार धोरैया- सनहौला मुख्य मार्ग पर करहरिया गांव में जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा स्थित है, जिसका संचालन मौलाना फज़ीरुद्दीन करते हैं। मदरसा से हथियार बरामदगी पर मौलाना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं। शायद इस तरह किसी ने उन्हें फंसाने की साजिश रची है।
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने कहा कि मदरसा में अवैध हथियार होने की सूचना मिलने के बाद छापामारी की गई, जहां एक कमरे में रखे पुआल की कुट्टी के नीचे कपड़े में लपेटे हुए ये हथियार बरामद कर लिए गए। इनमें चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस शामिल हैं। इनमें से तीन कारतूस जिंदा एवं 5 मिस फायर कारतूस हैं।
मदरसा के संचालक मौलाना फज़ीरुद्दीन का कहना है कि मदरसा परिसर में हथियार कहां से और किस प्रकार आए, उन्हें कुछ भी पता नहीं। मदरसा में बिहार एवं झारखंड के विभिन्न हिस्से के कुल 9 बच्चे स्थाई रूप से रह कर अध्ययन करते हैं। जबकि गांव के बच्चे दिन में यहां पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। मदरसा में पहले गाय भी रखी जाती थी। अभी यहां एक भैंस है जिसके लिए चारा के तौर पर पुआल की कुट्टी रखी जाती है।
कुट्टी मदरसा के एक कमरे में रखी हुई थी, जिसके नीचे कपड़े में लपेट कर हथियार छिपाकर रखे गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटनाक्रम के बाद जहां यह मदरसा सुर्खियों में है, वहीं इलाके में इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व बांका सदर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया मदरसा सुर्खियों में था, जब एक भीषण विस्फोट में मदरसे का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था।
मदरसा के मौलवी का यह भी कहना है कि वह पहले इलाके में चल रहे अवैध बालू कारोबार से जुड़ी सूचना पुलिस तक पहुंचाते थे। जिस वजह से वे बालू माफियाओं की नजर पर थे। संभव है कि इसी का बदला लेने की नीयत से बालू माफियाओं ने उन्हें इस तरह फंसाने का षड्यंत्र रचा हो। बहरहाल, मामले के पीछे जो भी मामला हो, मदरसा से बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।