बांका लाइव / शंभूगंज : कानून के शासन से बेखौफ दबंग किस कदर कानून को अपने हाथ में लेकर घूम रहे हैं, धरमपुर कांड की पुनरावृति इस बात की मिसाल बन गई है। बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक माह के भीतर एक ही परिवार के लोगों पर दोबारा गोलीबारी की गई है। इस बार गोली लगने से वही शख्स घायल हुआ है जिसकी पत्नी और भतीजी एक माह पूर्व की गई फायरिंग में घायल हुई थी। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गई है।
बताया गया कि यह मामला दबंगई से जुड़ा है। करीब एक माह पूर्व मामूली विवाद को लेकर गांव के ही एक युवक ने राजेश मालाकार के घर पर चढ़कर उनके परिवार के लोगों पर फायरिंग की थी। इस घटना में राजेश मालाकार की पत्नी एवं भतीजी घायल हो गई थी। इस मामले में राजेश मालाकार ने गांव के ही देवा कुमार एवं रवि कुमार सहित आधे दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन रवि कुमार के पिता अरविंद मंडल को गिरफ्तार कर लिया था। राजेश मालाकार के परिवारवालों के मुताबिक उक्त घटना के बाद से ही देवा अक्सर राजेश को उनके विरुद्ध दर्ज किए गए केस को उठा लेने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। राजेश के परिवार वालों का कहना है कि इसी रंजिश में देवा कुमार ने रविवार की देर रात एक बार फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
ताजा घटना में गोली लगने से राजेश मालाकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार के लोगों ने फौरन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया है। इधर इस घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति कायम हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।