बांका लाइव न्यूज़ : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर जिस तरह पुलिस और उत्पाद विभाग के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं, तकरीबन उसी तर्ज पर कम से कम बांका जिले में उत्पाद विभाग ने भी ‘तू डाल डाल, मैं पात पात’ की नीति अख्तियार कर ली है। हाल के कुछ महीने के दौरान बांका उत्पाद विभाग ने जिस तरह शराब तस्करों पर नकेल कसी है, उसने शराब तस्करों को भी अपने कारोबार को चलाने के लिए नित नए रास्ते अपनाने पर विवश कर दिया है।
बांका जिले में उत्पाद विभाग ने पिछले एक माह के दौरान शराब तस्करी के कई बड़े रैकेट और कारोबार का उद्भेदन किया है। यह सिलसिला जारी है। सीमित संसाधनों के बावजूद उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने अपनी इच्छा शक्ति के बूते जिस तत्परता से शराब तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, उसने इस कारोबार से जुड़े तस्करों की नींद हराम कर रखी है।
उत्पाद विभाग की बांका इकाई ने पिछले एक माह के दौरान जिले से होकर गुजरने वाली तस्करी की तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा की शराब जप्त है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के एक कार्रवाई दस्ते ने बांका- गोड्डा रोड में बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ामोड़ में रेंडम चेकिंग के दौरान एक शेव्रले स्पार्क कार से इंपिरियल ब्लू व्हिस्की की 54 बोतल बरामद की है। यह कार पड़ोसी जिले गोड्डा (झारखंड) से भागलपुर जा रही थी।
उत्पाद विभाग के दस्ते ने शराब की इस खेप के साथ कार के साथ मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र के मुताबिक गिरफ्तार शराब तस्करों में गोड्डा (झारखंड) का भरदिहा निवासी सागर कुमार एवं महर्षि मेंही नगर का छोटू कुमार मंडल शामिल है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब की यह खेप गोड्डा से ले जाकर भागलपुर के उल्टा पुल के समीप एक शख्स को पहुंचाने जा रहे थे। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई दस्ते का नेतृत्व एक्साइज सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कर रहे थे।