BANKA BIHAR : नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार शख्स से 1.40 लाख की राशि लूटी

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को एक बाइक सवार शख्स से 1.40 लाख रुपए की राशि लूट ली। अपराधियों ने जिस शख्स के साथ लूटपाट की, उनका नाम शशि भूषण साह बताया गया है और वह रजौन थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं। अपराधियों ने उनसे लैपटॉप एवं मोबाइल के साथ साथ बाइक की चाबी भी लूट ली। लूटपाट को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित शख्स शशि भूषण साह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय स्तर पर तहकीकात की। पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक निजी फाइनेंस कंपनी से उक्त राशि ली थी और बाइक से अपने घर को जा रहे थे कि रास्ते में कठौन गांव में स्थित एक बरगद पेड़ के निकट हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

रजौन पुलिस ने अपने संचार तंत्र से इस घटना की जानकारी सीमावर्ती अमरपुर थाना क्षेत्र को भी दी। बाद में रजौन की पुलिस पीड़ित शशि भूषण साह को साथ लेकर अपराधियों की तलाश में निकल पड़ी। हालांकि सोमवार की देर रात यह खबर लिखे जाने तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अमरपुर एवं रजौन थाना की पुलिस संयुक्त छापामारी अभियान चला रही है।

ज्ञात हो कि बांका जिले के अमरपुर, रजौन, बौंसी, बाराहाट एवं बांका सदर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीने के दौरान लूटपाट एवं छिनतई की अनेक घटनाएं दर्ज की गई हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। जिले में इस तरह लूटपाट करने वाले अपराधियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक संगठित गिरोह बांका जिले में लगातार सक्रिय है। इस गिरोह की सक्रियता का ताजा प्रमाण सोमवार को रजौन थाना क्षेत्र में हुई लूट की यह घटना है।

Exit mobile version