BANKA, BIHAR : फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त, DM ने दिया 8 पर FIR का आदेश

प्रतीकात्मक रेखा चित्र

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में फर्जी रूप से संचालित हो रहे क्लिनिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इस मामले में पिछले दिनों कराई गई जांच के निष्कर्षों के आधार पर जिलाधकारी सुहर्ष भगत ने जिले में संचालित हो रहे 8 फर्जी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के संचालकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार महतो ने एक जांच टीम का गठन किया था। इस टीम ने बांका तथा अमरपुर में संचालित क्लीनिक एवं नर्सिंग होम की जांच की थी। जांच के दौरान बताया गया कि 8 ऐसे क्लीनिक और नर्सिंग होम पाए गए जो फर्जी रूप से संचालित हो रहे थे।

इस टीम ने जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर बांका व अमरपुर के उन 8 क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के फर्जी रूप से संचालित होने की रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी थी जिसके आधार पर सिविल सर्जन ने अपने स्तर से इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश किया। सिविल सर्जन की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बांका तथा अमरपुर के 8 निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम पर फर्जी तरीके से संचालित होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बांका तथा अमरपुर के जिन 8 कथित फर्जी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के विरुद्ध एफआईआर का आदेश दिया गया है, उनमें पुरानी बस स्टैंड के साईं क्लीनिक, नवज्योति नेत्रालय एंड हियरिंग सेंटर, कृष्णा जांच घर, अमरपुर के प्रीतम डेंटल क्लिनिक, जय गुरु एक्स-रे, महावीर डेंटल क्लिनिक एवं माता ऑप्टिकल अमरपुर आदि शामिल हैं।

Exit mobile version