BANKA, BIHAR : बांका में बेखौफ हुए अपराधी, पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े 2.57 लाख की लूट

बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है। यहां लूटपाट और छिनतई की घटनाएं आम हो गई हैं। लोग जेब में पैसा लेकर निकलने से डरने लगे हैं। लोगों को इस बात की आशंका सताने लगी है कि जाने कहां कब किस वेश में अपराधी उनसे उनके रुपए लूट ले जाएं। ऐसा इसलिए भी है कि यहां लूटपाट और छिनतई की घटनाएं लगातार रूटीन के तौर पर होने लगी हैं। इन अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस अब तक नाकामयाब रही है।

लूटपाट की एक ताजा और बड़ी घटना बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में हुई, जहां खैरा- बामदेव ग्रामीण पथ पर चार हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 2.57 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने दिन के उजाले में इस घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद अपराधी आराम से अपने बाइक पर सवार होकर भाग निकले। लूट के शिकार शख्स ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस को इस मामले में अपराधियों के खिलाफ अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

बताया गया कि रजौन प्रखंड के बामदेव बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत सीएसपी का संचालन करने वाले सुनील कुमार ने ग्राहकों से लेनदेन के लिए एसबीआई की पुनसिया शाखा से 2.57 लाख रुपए निकाले थे जिसे लेकर वह वापस अपने गांव बामदेव लौट रहे थे। लेकिन उन्हें क्या मालूम कि अपराधियों की उनके पैसों पर नजर है! अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा किया और खैरा- बामदेव मार्ग पर जख बाबा स्थान के निकट पिस्तौल की नोक पर उनसे रुपए लूट लिए। रुपए लूटकर अपराधी भाग निकले।

लूट के शिकार सुनील कुमार ने अपराधियों के भागते ही मोबाइल से घटना की सूचना रजौन पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों की तलाश में जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक कुछ नहीं मिल पाया है।

सनद रहे कि रजौन थाना क्षेत्र में ही पिछले करीब 5 सप्ताह के भीतर सीएसपी संचालकों से लूट की यह तीसरी बड़ी घटना है। उधर सिर्फ एक दिन पूर्व बांका जिले के बौंसी प्रखंड अंतर्गत बंधुआकुराबा सहायक थाना क्षेत्र के झालर गांव के समीप भी इसी तरह 4 हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से 43 हजार रुपये लूट लिए थे। अपराधियों ने कर्मचारी को गोली भी मार दी थी जिसमें वह जख्मी हो गए थे।

Exit mobile version