BANKA, BIHAR : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए 3 लाख, पिस्तौल की नोंक पर दिया घटना को अंजाम

बांका लाइव / अमरपुर : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर लूट लिए 3 लाख रुपए। अपराधियों ने लूटपाट की इस घटना को पिस्तौल की नोंक पर सरेआम अंजाम दिया। घटना बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र की है। लूटपाट के शिकार शख्स ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। मामले की प्राथमिकी अब तक तक नहीं होने की खबर है। पुलिस के अनुसार घटना की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर क्षेत्र के कुआंगढ़ी गांव के रहने वाले हैं जो बांका में पिडीलाइट कंपनी का कलेक्शन एजेंट हैं। वह भागलपुर से कंपनी की ओर से 3 लाख रुपए तगादा कलेक्शन कर अमरपुर- कजरेली रोड से होकर वापस बांका लौट रहे थे।

प्रिंस कुमार जब भागलपुर से चलकर बांका की ओर आते हुए अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महागामा मोड़ तथा मझगांय मोड़ के बीच मुख्य मार्ग पर से होकर गुजर रहे थे, तभी दो अलग-अलग बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और मारपीट करते हुए पिस्तौल की नोंक पर उनके तीन लाख रुपए लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधी इंग्लिशमोड़ की ओर भाग निकले।

ज्ञात हो कि अमरपुर क्षेत्र में पिछले कई माह से अपराधी काफी सक्रिय हैं। इस क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। करीब एक महीना पूर्व अमरपुर के ही पवई रोड में बादशाहगंज के समीप एक सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की तोड़ अपराधी 3 लाख रुपए उड़ा ले गए थे। जबकि इसी थाना क्षेत्र के डुमरामा- तारडीह रोड में लक्ष्मीपुर गांव के समीप यूको बैंक के एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल दिखा कर दो लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए थे। अमरपुर क्षेत्र में लूटपाट की ऐसी घटनाओं की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन पर लगाम लगा पाने में पुलिस अब तक विफल रही है।

Exit mobile version