BANKA, BIHAR : ये क्या हो रहा अमरपुर पुलिस के साथ! इस बार ASI व जवानों पर बरपा ग्रामीणों का आक्रोश..

बांका लाइव / अमरपुर : अमरपुर पुलिस के साथ इधर कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा। पिछले दिनों अमरपुर पुलिस को कई बार लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। पुलिस पर कई बार हमले हुए हैं। यहां तक कि कुछ दिन पूर्व एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दो दर्जन ग्रामीणों ने थाना पर ही हमला कर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत कई कर्मियों को जख्मी कर दिया था। अभी कुछ ही दिन पूर्व अमरपुर के एक गांव में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इससे पहले भी बालू माफियाओं ने अमरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को कई बार अपना निशाना बनाया है।

ताजा घटना एक बार फिर अमरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अमरपुर पुलिस के एक सहायक अवर निरीक्षक तथा कई जवानों को अपने आक्रोश का निशाना बनाया। उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई तथा काफी देर तक बंधक बनाए रखा। हालांकि बाद में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को समझाते बुझाते हुए मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भिखारी साह तथा उनकी पत्नी और दो बेटे जख्मी हुए थे जिनका इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस झड़प की सूचना अमरपुर पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और ना ही इस मामले में कोई पहल की। अलबत्ता विपक्षियों की ही रिपोर्ट पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया।

https://bankalive.net/wp-content/uploads/2021/07/VID-20210712-WA0010.mp4

इतना ही नहीं, घटना के 4 दिन बाद अमरपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस के जवानों के साथ मामले की तहकीकात करने के लिए भेड़ा गांव पहुंचे। पुलिस का यह रवैया भेड़ा गांव में ग्रामीणों के एक बड़े तबके को नागवार गुजरी और उनका आक्रोश उबल पड़ा। पुलिस के इस लापरवाह रवैए के खिलाफ ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकल पुलिस का विरोध करने लगे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा उन्हें बंधक बना लिया।

इसकी सूचना मिलने के बाद अमरपुर से सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध राव एवं थाना अध्यक्ष मो सफदर आदि फौरन भेड़ा गांव पहुंचे और इस मामले में ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की। इन अधिकारियों के समझाने पर आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद जांच के सिलसिले में गांव पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक एवं पुलिस के जवान सकुशल वापस लौटे। ग्रामीणों खासकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में स्पष्ट रूप से पक्षपात किया है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।

Exit mobile version