BANKA, BIHAR : रंगदारी के विरोध में कंप्लीट बंद रहा बाजार, व्यापारियों ने किया तगड़ा विरोध

बांका लाइव ब्यूरो : रंगदारी के विरोध में बांका जिले का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र साहिबगंज बाजार कंप्लीट बंद रहा। बुधवार को इस बाजार की दुकानें नहीं खुलीं। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में बढ़ती रंगदारी के खिलाफ तगड़ा विरोध व्यक्त किया। उन्होंने बैठक भी की और इस आतंक पर रोक लगाने की जिला पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस दिशा में ठोस पहल नहीं करता तो वे बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे।

साहबगंज बाजार के बांका रोड में नाश्ते की दुकान चलाने वाले पप्पू साह का आरोप है कि मंगलवार की शाम पास के एक गांव के कुछ दबंग लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने जमकर नाश्ता किया। बाद में कुछ और लोग उनके साथ पहुंच गए और उनकी दुकान में नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर सब ने मिलकर उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। उन्होंने उनके साथ मारपीट की एवं गल्ले से रुपए निकाल लिए। यही नहीं उन्होंने उनकी इस हरकत का विरोध करने वाले पास के कुछ अन्य दुकानदारों की दुकानों में भी तोड़फोड़ एवं मारपीट कर क्षति पहुंचाई।

इस बात का जब कुछ अन्य स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया तो दादागिरी दिखा रहे लोगों के समर्थन में अनेक लोग वहां जुट गए और उन्होंने माहौल को खराब कर दिया। साहेबगज बाजार के व्यापारियों ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एकजुटता दिखाई और बुधवार को पूरी तरह बाजार बंद करने का निर्णय लिया। स्थानीय व्यवसाई संघ के निर्णय के आलोक में बुधवार को साहबगंज बाजार पूरी तरह बंद रहा।

इस सिलसिले में व्यवसाई संघ की एक बैठक साहबगंज बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में हुई जिसमें बाजार क्षेत्र में व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रही रंगदारी की घटनाओं का जोरदार विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने एवं दोषी लोगों को दंडित करने की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की गई। व्यापारियों ने इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र उन्हें समुचित सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो वे तीव्रतर आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Exit mobile version