बांकास्वास्थ्य

BIG BREAKING : बांका में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बड़ी संख्या में नये संक्रमित मिले

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका में एक बार फिर से बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में एक एकबारगी बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई है। इससे स्वयं स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ आम लोगों में हड़कंप व्याप्त है।

बांका जिले में कोरोना संक्रमण का विस्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। नए मरीजों के लगभग रोज सामने आ रहे मामले के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। हालांकि इस जिले में अब तक किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। फिर भी लोग कोरोना महामारी के प्रसार की गति को देखते हुए किसी आसन्न अनिष्ट की आशंका से सहमे हुए हैं।

बांका जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इस सूचना की पुष्टि की है। इसके साथ ही बांका जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 152 हो चुकी है। इनमें से 80 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं जिन्हें आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज कर वापस घर भेज दिया गया है।

बांका जिले के जिन 15 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है उनमें से 11 होम क्वॉरेंटाइन में थे। जबकि बाकी के चार संक्रमित सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में थे। इनमें एक की सैम्पलिंग रेफरल अस्पताल अमरपुर से हुई थी जबकि बाकी की सैंपलिंग कटोरिया रेफरल अस्पताल से हुई थी।

आज मंगलवार को जिले के जिन 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है उनमें से तीन लोकल हैं। जबकि बाकी की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। स्थानीय संक्रमितों में से एक महिला भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीजों में कुड़रो बौंसी की एक महिला समेत आमगाछी तथा श्याम बाजार के एक एक पुरूष शामिल हैं।

नए संक्रमित मरीजों में बेलहर प्रखंड के बहुरना गांव के 19 वर्षीय युवक के अलावा कटोरिया प्रखंड अंतर्गत दर्वेपट्टी गांव के दो पुरुष, बेलौनी कटोरिया के पांच पुरुष, गोरवाकुरा कटोरिया का एक युवक तथा भेलवातरी कटोरिया के 3 पुरुष शामिल हैं। सभी नए संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर ले जाया जा रहा है, जहां उनका उपचार किया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button