BIG BREAKING : गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में होंगे भर्ती

बांका लाइव (सेंट्रल डेस्क) : गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन फिर भी वह अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा है- ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’

सनद रहे, अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर किए जाने वाले भूमि पूजन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को भी शिरकत करना था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब उन्हें शायद अगले 2 सप्ताह तक आइसोलेशन में रहना पड़ सकता है। ऐसे में जाहिर है कि श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह में वह शिरकत नहीं कर पाएंगे। भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं।

Exit mobile version