BIG BREAKING : निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, मचा कोहराम

बांका लाइव (देवघर ब्यूरो) : एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के बीच दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में जेसीबी के सहारे टैंक तोड़कर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जहरीली गैस के असर से टैंक में अचेत हो गए लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर की है। रविवार को ऐन देवीपुर चौक पर एक व्यक्ति के घर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के लिए कुछ मजदूर नीचे उतरे। हाल ही में इस टैंक की ढलाई हुई थी। रविवार की सुबह ढलाई का सेंटरिंग खोलने जब बबलू मांझी एवं गोविंद मांझी आदि टैंक के नीचे उतरे तो वहां जहरीली गैस के असर से वे अचेत हो गए।

इसके बाद स्वयं मकान मालिक के परिवार के दो लोग उन्हें निकालने के प्रयास के लिए टैंक के नीचे उतरे। लेकिन टैंक में उतरते ही दम घुटने से वे भी अचेत हो गए। इसके बाद तो जैसे हंगामा मच गया। फौरन जेसीबी को लाया गया। जेसीबी के सहारे टंकी को तोड़कर उसमें फंसे सभी लोगों को निकाला गया। अचेतावस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने आवश्यक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद देवीपुर सहित पूरे देवघर जिले में सनसनी फैल गई। मकान मालिक के साथ-साथ उन मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन तक भी यह बात पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति की समीक्षा करते हुए इस मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया।

Exit mobile version